माखनलाल चतुर्वेदी जी का जीवन परिचय


 


माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) - जीवन परिचय:


माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार थे। उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्त्रोत कवियों में गिना जाता है। उनका जन्म 4 अप्रैल 1889 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई नामक स्थान पर हुआ था।


उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया। उनके लेखन में देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों का बहुत बड़ा स्थान था। उनकी प्रसिद्ध काव्य रचनाओं में "चिड़ियों का मेला", "वह दिन कभी तो आएगा", और "हिमालय की बेटियाँ" शामिल हैं।


माखनलाल चतुर्वेदी का कार्य केवल कविता तक सीमित नहीं था, वे एक कुशल पत्रकार भी थे। उन्होंने "कर्मवीर" नामक पत्रिका का संपादन किया और उसमें राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी के विचार व्यक्त किए।


उनका निधन 30 नवंबर 1968 को हुआ।


उनकी कविताओं में देशभक्ति की भावना, प्राकृतिक सुंदरता और भारतीय समाज की समस्याओं पर विचार मिलते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

U. P. Board exam list.

क्लास 12th हिंदी का पेपर 100 %

Class 10th maths trigonometry formule